22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : मसौढ़ी जेल में फोन पहुंचने पर तीन सिपाही हुए निलंबित, अधीक्षक व जेलर को शो-कॉज

मसाैढ़ी जेल में शराब व गांजा पीने के वायरल वीडियो मामले में तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में डीएम ने मसौढ़ी जेल के अधीक्षक व जेलर को शो-कॉज किया है.

संवाददाता,पटना : मसाैढ़ी जेल में शराब और गांजा पीने के वायरल वीडियो मामले में तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मसौढ़ी जेल के अधीक्षक व जेलर को शो-कॉज किया है. यह वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ था. इसके बाद कारा प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया. इसके बाद डीएम डाॅ त्यागराजन एमएस ने मामले की जांच मसौढ़ी एसडीओ और मसौढ़ी डीएसपी-1 से करायी. इन दाेनाें अधिकारियाें ने जांच करने के बाद रिपाेर्ट डीएम काे सौंप दी, जिसमें शराब पीने या गांजा पीने की पुष्टि नहीं हुई है. इधर, इस मामले में यह बात प्रकाश में आयी कि वीडियो में जिनकी तस्वीर है, वे मसौढ़ी जेल में ही बंद हैं. इन कैदियों ने जेल काे बदनाम करने के लिए चिलम में चायपत्ती डाली और ग्लास में पानी डाल कर गांजा और शराब कह कर पीते हुए मोबाइल फोन से वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो में कैदी यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ग्लास में दारू है. लेकिन, इस मामले में यह बात जांच में स्पष्ट हो गयी कि कैदियों के पास मोबाइल फोन है. यह मोबाइल फोन जेल के अंदर कैसे पहुंचा? इसके बाद ही इन कैदियों की सुरक्षा में तैनात तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया. साथ ही मसाैढ़ी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. जेल के अंदर मोबाइल फोन जाने को लेकर अधीक्षक व जेलर पर भी कार्रवाई हो सकती है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि जेल अधीक्षक व जेलर काे शाे-काॅज किया है. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मसौढ़ी जेल के अंदर मोबाइल ले जाने के मामले में अधीक्षक व जेलर को शो-कॉज किया गया है.

कुख्यात नीतीश को भेजा गया माेतिहारी जेल

बताया जाता है कि मसौढ़ी जेल में बंद कुख्यात नीतीश को मोतिहारी भेज दिया गया है. इस पर दानापुर व जहानाबाद में केस दर्ज हैं. जहानाबाद के एक केस में यह प्राेडक्शन पर मसौढ़ी जेल में बंद था. सूत्रों के अनुसार, तीन माह पहले उसे मसाैढ़ी जेल से माेतिहारी जेल भेजने का आदेश दिया गया था. लेकिन, उसे नहीं भेजा गया. लेकिन, यह मामला सामने आने के बाद उसे मोतिहारी जेल भेज दिया गया है. साथ ही वायरल वीडियो में जिन छह कैदियों की तस्वीर आयी है, उन्हें भी दूसरे जेल में जल्द शिफ्ट कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel