प्रतिनिधि, पालीगंज
अनुमंडल मुख्यालय के कुछ ही दूरी पर एक रेस्टोरेंट में डीएसपी राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. उक्त रेस्टोरेंट से तीन अलग-अलग कमरों में तीन जोड़े को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया है. इस दौरान मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गये लोगो के परिजनों को पुष्टि के लिए थाना बुलाया है. डीएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त रेस्टोरेंट में संदिग्ध लोगों का जमावड़ा रहता है . पुलिस ने टीम बनाकर रेस्टोरेंट को चारों तरफ से घेर लिया. बाद में जांच के क्रम में तीन अलग-अलग कमरों में पुलिस ने तीन जोड़े लड़के-लड़कियों को पकड़ा. इसके साथ ही मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि होटल मालिक पर प्राथमिक दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है