संवाददाता,पटना
पंचायतीराज विभाग की ओर से बुधवार को चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि विभाग द्वारा कार्यान्वित विभिन्न तीन योजनाओं में बेगूसराय, सीवान और पूर्वी चंपारण ने अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है. मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने में बेगूसराय ने अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जबकि ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्र खोलने के मामले में सीवान सबसे अग्रणी बना है. इसी प्रकार के ई-ग्राम कचहरी से वादों के दाखिल करने के मामले में पूर्वी जिला सबसे आगे बना है.अब तक कुल 6,01,997 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगायी जा चुकी
विभाग द्वारा की गयी समीक्षा में पाया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत राज्य की ग्राम पंचायतों में अब तक कुल 6,01,997 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगायी जा चुकी है. इस योजना में 16 अप्रैल तक बेगूसराय जिले में 79 प्रतिशत, पूर्णिया जिले में 73 प्रतिशत, समस्तीपुर जिले में 73 प्रतिशत, अररिया जिले में 72 प्रतिशत और किशनगंज जिले की ग्राम पंचायतों में 70 प्रतिशत सोलर लाइट लगाये जा चुके हैं. समीक्षा में पाया गया कि ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर अब तक कुल 8,79,425 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 7,95,985 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है.सीवान में 86,279 आवेदन दिये
ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्र पर आवेदन प्राप्ति के मामले में सीवान जिले में 86,279, मधुबनी जिले में 67,673, बेगूसराय जिले में 45,455, सुपौल जिले में 44,455 और समस्तीपुर जिले में 38,081 आवेदन प्राप्त किये गये. पंचायत ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से अब तक राज्य की ग्राम कचहरियों में 24,489 वाद दर्ज किये गये हैं. इनमें 12,907 दीवानी तथा 11,582 फौजदारी मामले हैं. दर्ज किये गए वादों के समय पर निष्पादन के लिए ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को अनिवार्य रूप से ग्राम कचहरी का आयोजन किया जा रहा है. पंचायत ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से ग्राम कचहरी में वाद दर्ज करने में शीर्ष पांच जिलों में पूर्वी चम्पारण में 1545, मुजफ्फरपुर में 1408, औरंगाबाद में 1349, सीतामढ़ी में 1286 और पटना जिले 1253 वाद शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है