26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : मौसम खराब हाेने से पटना आनेवाली तीन फ्लाइटें वाराणसी डायवर्ट

रविवार की दोपहर बाद मौसम खराब होने से दिल्ली व कोलकाता से आनेवाली तीन फ्लाइटें पटना में नहीं उतर सकीं. पटना के बजाय वे वाराणसी डायवर्ट हो गयीं.

संवाददाता,पटना : रविवार की दोपहर बाद मौसम खराब होने से विमान परिचालन पर असर पड़ा. दिल्ली व कोलकाता से आनेवाली तीन फ्लाइटें खराब मौसम की वजह से पटना में नहीं उतर सकीं. पटना के बजाय वे वाराणसी डायवर्ट हो गयीं. वाराणसी डायवर्ट होनेवाली फ्लाइटें देर रात तक पटना वापस नहीं आयी थीं. वहीं, आधा दर्जन फ्लाइटें देर से उड़ीं. शाम में बारिश व तेज हवा से साफ नहीं दिख रहा था. इससे पटना एयरपोर्ट पर विजिविलिटी लगभग 700 मीटर रही, जबकि यहां लैंडिंग के लिए कम-से-कम 1000 मीटर विजिविलिटि चाहिए. दिल्ली से पटना आनेवाली एयर इंडिया की एआइ 407 काे 15:10 बजे पटना पहुंचने का समय था. लेकिन, मौसम ठीक नहीं रहने से पटना लैंड करने के बजाय वाराणसी डायवर्ट हो गयी.कोलकाता से आनेवाली इंडिगो की 6इ 6917 फलाइट को 15:20 बजे उतरना था. लेकिन, पटना में फलाइट उतरने के बजाय वाराणसी डायवर्ट कर दी गयी. दिल्ली से पटना आनेवाली इंडिगो की 6इ 2425 फलाइट को शाम 17:45 बजे उतरना था. यह विमान भी नहीं उतर सका. इस विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया. जानकारों के अनुसार वाराणसी डायवर्ट तीनों फ्लाइट रात नौ बजे तक पटना नहीं आयी. फ्लाइट के डायवर्ट होने से उससे आनेवाले यात्रियों के परिजन भी एयरपोर्ट पर इंतजार करते-करते बाद में उन्हें घर वापस जाना पड़ा.

आधा दर्जन विमानों ने देरी से उड़ान भरी

मौसम के खराब होने से शाम में पटना से उड़ान भरनेवाले फ्लाइटों पर भी असर पड़ा. आधा दर्जन से अधिक फ्लाइटें देर से उड़ीं. दिल्ली जानेवाली एआइ 408 फ्लाइट शाम 16:05 बजे के बजाय साढ़े चार घंटे लेट रात 20:46 बजे गयी. लखनऊ जानेवाली इंडिगो की 6इ 925 फ्लाइट शाम 16:55 के बदले एक घंटा 17 मिनट लेट शाम 18:12 बजे, दिल्ली जानेवाली 6इ 5121 फ्लाइट शाम 16:35 बजे के बजाय एक घंटा देरी से शाम 19:33 बजे, कोलकाता जानेवाली 6इ 775 फ्लाइट दोपहर 15:55 बजे की जगह एक घंटा 57 मिनट लेट 19:52 बजे, कोलकाता जानेवाली 6इ 342 फ्लाइट 19:25 बजे के बदले सवा तीन घंटे लेट 22:55 बजे गयी.रांची से आनेवाली 6इ 925 फ्लाइट शाम 16:25 बजे के बदले 55 मिनट लेट 17:19 बजे देर से आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel