पटना. बिहार के तीन खिलाड़ियों का चयन बहरीन में आयोजित होने वाले यूथ एशियन गेम्स के लिए इंडिया कैंप में हुआ है. यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और सचिव विपुल कुमार सिंह ने अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में दी. उन्होंने बताया कि अंशु कुमार (पटना), अच्यूतानंद (लखीसराय) और शालू कुमारी (पटना) का सेलेक्शन अंडर-18 कबड्डी इंडिया कैंप के लिए किया गया है. हरिद्वार में पिछले दिनों आयोजित पहली अंडर-18 राष्ट्रीय कबड्डी में किये प्रदर्शन के आधार पर तीनों खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इस चैंपियनशिप में बिहार की बालक टीम क्वार्टर फाइनल और बालिका टीम प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं. इन तीनों खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, बिहार कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है