24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक तरफ मातम दूसरी तरफ निकाह! तीन जनाजा उठने के बाद भी नहीं रुकी शादी, 5 लोगों ने पूरी की रस्म

Patna News: बिहार के मोकामा के दरियापुर गांव में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं. जब गंगा नदी में नहाने गए दूल्हे के भाई सहित तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई. सोमवार को हुए इस हादसे ने गांव को गमगीन कर दिया.

Patna News: पटना जिले के मोकामा प्रखंड के दरियापुर गांव में सोमवार का दिन कभी न भूलने वाला साबित हुआ. जहां एक ओर घर शादी की खुशियों से जगमगाने वाला था, वहीं दूसरी ओर तीन युवाओं की गंगा में डूबकर मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया. 19 वर्षीय दूल्हे के ममरे भाई इब्राहिम, 20 वर्षीय दोस्त मेराज और 18 वर्षीय आमिर की मौत ने शादी की सारी तैयारियों को मातम में बदल दिया.

ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे

दरअसल, शादी के दिन ही तीनों युवक गंगा में स्नान के लिए निकले थे. गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूब गए. ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, पर प्रशासन की कोई तत्परता नहीं दिखी. परिजनों के अनुसार, स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम दो घंटे देरी से पहुंची, जबकि ग्रामीणों ने ही शवों को बाहर निकाला.

दोस्त की शादी में दिल्ली से आया था मेराज

मेराज दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और अपने दोस्त रज्जी की शादी के लिए खासतौर पर आया था. इब्राहिम 10वीं का छात्र था और अपने दिव्यांग पिता का सहारा था. आमिर भी 9वीं का छात्र था, जो पढ़ाई के साथ-साथ परिवार में हाथ बंटाता था.

परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ दूल्हे ने की शादी

इस हादसे के बाद बारात रद्द कर दी गई. मंगलवार को तीनों युवकों का जनाजा एक साथ उठाया गया और गांव में गम का माहौल छा गया. बुधवार को, भारी मन से दूल्हा मोहम्मद रज्जी ने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सादगीपूर्ण तरीके से निकाह की रस्म पूरी की. हालांकि, दुल्हन की विदाई कुछ महीनों के लिए टाल दी गई है.

पूरे गांव में पसरा मातम

परिजनों ने प्रशासन से गंगा किनारे सुरक्षा के कड़े इंतजाम और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. यह हादसा पूरे इलाके के लिए एक गहरा जख्म बन गया है, जिसने एक खुशी को हमेशा के लिए गम में बदल दिया.

Also Read: बिहार में एक और बड़ा एनकाउंटर, मारा गया लाखों का इनामी टेंटुआ

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel