फुलवारीशरीफ . रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से एक बड़ी अपराधिक वारदात टल गयी. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक से हत्या करने जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों युवक रामकृष्ण नगर के एक चालक की हत्या करने जा रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान उज्जवल कांत निवासी बलवान टोला, डोरीगंज, जिला सारण, सौरभ कुमार निवासी भगवतीपुर करमौर, पटना और प्रियोदय कुमार निवासी सबलपुर, थाना चंडी, जिला नालंदा के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किया है. पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि वे रामकृष्ण नगर में रहने वाले एक चालक की हत्या करने की योजना बना कर निकले थे. जब वह उन्हें वहां नहीं मिला तो वे वापस लौट रहे थे. इसी बीच पुलिस की जांच टीम को देख कर रुक गये और पुलिस के हटने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन पुलिस को पहले ही सूचना मिल चुकी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष अशुतोष कुमार झा ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान जैसे ही सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक जगनपुरा में पुलिस जांच देख कर रुक गये हैं, तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीनों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी उज्जवल कांत पहले भी दो अलग-अलग हत्याओं के मामलों में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है