28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएन सिन्हा संस्थान में खुलेंगे तीन रिसर्च सेंटर

विद्यार्थियों को निशुल्क पीएचडी कराने वाला देश में संभवत: इकलौता रिसर्च संस्थान एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज बेशक शिक्षकों की कमी झेल रहा हो, लेकिन इस बार उसने कुछ नये रिसर्च सेंटर खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है.

राजदेव पांडेय ,पटनाविद्यार्थियों को निशुल्क पीएचडी कराने वाला देश में संभवत: इकलौता रिसर्च संस्थान एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज बेशक शिक्षकों की कमी झेल रहा हो, लेकिन इस बार उसने कुछ नये रिसर्च सेंटर खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है.

संस्थान ने दिव्यांगजनों की सामाजिक-आर्थिक कठिनाइयों के अध्ययन और उनके नीति निर्माण में मदद के लिए देश में अपनी तरह का पहला रिसर्च सेंटर खोलने का ब्लूप्रिंट तैयार किया है. इस सेंटर का नाम होगा- ‘रिसर्च सेंटर फॉर डिसएबिलिटी एंड री हेबिटेशन स्टडीज’ इसी तरह लोकतांत्रिक संस्थाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने में मदद करने ‘सेंटर फॉर डेमोक्रेटिक गर्वनेंस एंड प्लानिंग’ और समाज में हाशिये पर चल रहे वर्ग को मुख्यधारा में लाने और उनके अध्ययन के लिए ‘सेंटर फॉॅर सोशल एक्सक्लूजन एंड इन्क्लूसिव पॉलिसी’ खोलने हैं. हालांकि, इन प्रस्तावों पर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाले बोर्ड ऑफ कंट्रोल की मंजूरी मिलनी बाकी है. यह बैठक इसी माह कभी भी हो सकती है. यहां मंजूरी मिलने के बाद इसे कैबिनेट से पास कराया जायेगा. इसी तरह संस्थान के लिए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्राध्यापकों के 19 नये सृजित नये पदों पर पुराने सृजित कुल 27 पदों में से 18 पदों पर नियुक्ति करने की योजना है. इसके अलावा संस्थान में कुछ नये पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित की जा रही हैं. एएन सिन्हा संस्थान में अंतिम बार नियुक्तियां 2015 में हुई थीं. तब से लेकर आज नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं. तब 27 पद सृजित हुए थे. अब इनमें से केवल नौ शिक्षक रह गये हैं. शेष या तो रिटायर हो गये या नौकरी छोड़ कर दूसरे संस्थानों में चले गये. इस संस्थान की विडंबना ही है कि 2010 के बाद से अब तक किसी भी शिक्षक का प्रोमोशन नहीं हुआ है. इस संस्थान में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के छह-छह पदों में से क्रमश: एक-एक और सात पद ही भरे हैं.

विभिन्न विषयों में शिक्षकों की उपलब्धता की स्थिति

इस शिक्षण संस्थान में पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और स्टेटिक्स में शिक्षक के सभी पद रिक्त हैं.

सोशल साइकाेलॉजी में से पांच में से केवल एक शिक्षक है.

अर्थशास्त्र में कुल सात शिक्षक पदों में से केवल तीन सहायक प्राध्यापक ही नियुक्त हैं.

इसी तरह सोशियालाॅजी एंड सोशल एंथ्रोपोलॉजी पांच में तीन ही शिक्षक बचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel