बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बख्तियारपुर – पटना फोरलेन पर स्थित घोसवरी गांव के पास छापेमारी कर एक हाइवा से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिसिया कार्रवाई से घबराया हाइवा का ड्राइवर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. पकड़ा गया चालक विजय प्रसाद उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है. पकड़ा गया हाइवा चालक ने बताया कि शराब झारखंड में लोड की गयी थी और उसे मुजफ्फरपुर पहुंचाना था. हाइवा से करीब तीन हज़ार लीटर शराब बरामद होने की सूचना है. बरामद शराब को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने ड्राइवर को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है