26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में मिले तीन ट्रैक्शन टेबल, अब मरीजों को मिली राहत

पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में लंबे समय से ट्रैक्शन टेबल की कमी से जूझ रहे मरीजों और डाक्टरों को राहत मिली है.

संवाददाता, पटना पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में लंबे समय से ट्रैक्शन टेबल की कमी से जूझ रहे मरीजों और डाक्टरों को राहत मिली है. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल प्रशासन की ओर से तीन नये ट्रैक्शन टेबल दिये गये हैं. बीएमएससीआइएल की ओर से खरीदारी के बाद विभाग को यह दिया गया. इससे अब हड्डी से जुड़ी चोटों और फ्रैक्चर के इलाज में तेजी आयेगी. पहले इस आवश्यक चिकित्सा उपकरण के अभाव में हड्डी और जोड़ संबंधी जटिल सर्जरियों को या तो टालना पड़ रहा था, या डाक्टरों को सीमित संसाधनों में जोखिम उठाकर आपरेशन करने पड़ रहे थे. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि ट्रैक्शन टेबल को लेकर स्वास्थ्य विभाग व बीएमआइसीएल को पत्र लिखा गया था. क्योंकि पहले ट्रैक्शन टेबल की संख्या सीमित होने के कारण कई बार मरीजों को इंतजार करना पड़ता था, इससे कई बार इलाज में देरी हो जाती थी. अब नये उपकरणों के आने से एक साथ अधिक मरीजों का इलाज व आपरेशन संभव हो पायेगा. जोड़ या हड्डियों को सीधा करने में होता है सहायक : पीएमसीएच हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि ट्रैक्शन टेबल का उपयोग खासकर उन मरीजों के लिए किया जाता है जिन्हें फ्रैक्चर या जोड़ों की हड्डियों को सीधा करने के लिए खिंचाव देना होता है. ये टेबल ऑपरेशन थिएटर और आपातकालीन सेवाओं में अत्यंत उपयोगी हैं. ट्रैक्शन टेबल विशेष रूप से फेमर (जांघ की हड्डी), हिप फ्रैक्चर और जोड़ प्रत्यारोपण आदि के आपरेशन में काफी सहायक साबित होता है. यह टेबल मरीज को स्थिर रखने और हड्डियों के सही एलाइनमेंट में मदद करता है, जिससे सर्जरी की सफलता और मरीज की रिकवरी सुनिश्चित होती है. पीएमसीएच में ट्रैक्शन टेबुल काफी दिनों से नहीं थे, इसके लिए कई बाद विभाग से पत्राचार भी किया जा चुका है. पूर्व विभागाध्यक्ष भी मामले को वरीय अधिकारियों तक उठा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel