27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी सेतु पर भिड़े तीन ट्रक एक ट्रक चालक की मौत, जाम

सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया नंबर चार पर हादसा हाजीपुर. हाजीपुर- पटना मुख्यमार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार की अहले सुबह एक साथ तीन ट्रक आपस में भिड़ गये.

सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया नंबर चार पर हादसा हाजीपुर. हाजीपुर- पटना मुख्यमार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार की अहले सुबह एक साथ तीन ट्रक आपस में भिड़ गये. इस घटना में एक ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे पाया नंबर चार पर पटना से हाजीपुर आने वाले पश्चिमी लेन पर हुआ. इस हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हादसे के बाद सेतु पर भीषण जाम लग गया, स्थिति ऐसी बनी कि लोग पैदल ही गांधी सेतु पार करते दिखे. घटना के संबंध में गंगाब्रिज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि गांधी सेतु के पाया नंबर चार पर हादसे की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर तीन ट्रक भिड़े हुए थे. सबसे पीछे वाले ट्रक का चालक ट्रक में ही था. उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उस समय तक चालक के शव की पहचान नहीं हो पायी थी. बाद में शव की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी विष्णु देव यादव के 29 वर्षीय पुत्र राजीव यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पटना की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक में ठोकर मार दिया. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ट्रक का चालक और खलासी घायल हो गया, वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क हादसे के बाद लगा भीषण जाम : अहले सुबह में हुए सड़क दुर्घटना में चालक की मौत के बाद पश्चिमी लेन पर वाहनों का आवागमन लगभग बंद हो गया. गंगाब्रिज थाना पुलिस द्वारा जब तक घटनास्थल पर क्रेन मंगवाया जाता, तब तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. धीरे- धीरे वाहनों का आवागमन होता रहा, लेकिन वाहनों के काफी दबाव के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इसका असर पटना और दूसरे लेन पर भी पड़ गया. हालांकि पुलिस ने आनन फानन में क्रेन की मदद से तीनों ट्रकों को सेतु से हटाने के कार्य में लगे रहे. लेकिन बहुत मशक्कत के बाद तीनों ट्रक काफी देर बाद वहां से हट पाये. दोपहर लगभग एक बजे तक सेतु पर जाम की स्थिति बनी रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel