23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब तारामंडल में शो देखना है, तो एक सप्ताह पहले बुक कराना होगा टिकट

तारामंडल प्रशासन की मानें तो दर्शक करीब सात दिन पहले ही टिकट ऑनलाइन या काउंटर से बुक कर सकते हैं, जिससे वे शो देखने से वंचित न हों. जिन लोगों को टिकट नहीं मिल सका, उन्होंने गैलरी में लगे प्रदर्शनों और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के माध्यम से मंगलग्रह की यात्रा का आनंद लिया.

संवाददाता, पटना गर्मी की छुट्टियों में बच्चों और अभिभावकों के लिए तारामंडल प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है. लेकिन भारी भीड़ और सीमित सीटों के कारण रोजाना दर्जनों लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. बुधवार को पटना सहित राज्यभर से बड़ी संख्या में लोग तारामंडल पहुंचे, लेकिन सभी आठों शो पहले से ही हाउसफुल थे. बता दें कि यहां प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक कुल आठ शो चलाये जाते हैं. इनमें दो अंग्रेजी और छह हिंदी भाषा में शो शामिल हैं. छुट्टियों की वजह से एक दिन पहले ही लगभग सभी टिकट बुक हो जा रहे हैं. ऐसे में बुधवार को पहुंचे कई लोगों को शो नहीं देखने मिला. कई लोगों ने टिकट काउंटर पर नाराजगी जतायी और अतिरिक्त सीटों की मांग की. कुछ ने तो हंगामा भी किया. दरअसल, भारी गर्मी में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर शो देखने पहुंचे बच्चे मायूस हो गये, जब उन्हें टिकट नहीं मिला. तारामंडल प्रशासन की मानें तो दर्शक करीब सात दिन पहले ही टिकट ऑनलाइन या काउंटर से बुक कर सकते हैं, जिससे वे शो देखने से वंचित न हों. जिन लोगों को टिकट नहीं मिल सका, उन्होंने गैलरी में लगे प्रदर्शनों और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के माध्यम से मंगलग्रह की यात्रा का आनंद लिया. गौरतलब है कि इस बार छुट्टियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों के कारण शो की मांग बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel