संवाददाता, पटना बिहार में ठेकेदारी सिंडिकेट से जुड़े घोटाले का जाल और गहराता जा रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के इस हाइ प्रोफाइल मामले में अब स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) भी बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. बिहार कैडर के 1997 बैच के आइएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मुख्य किरदार रिशु श्री के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर चुकी है. एसवीयू ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों का दावा है कि एसवीयू की अगली कार्रवाई में रिशु श्री की गिरफ्तारी और एक समर्पित जांच टीम का गठन हो सकता है. एडीजी पंकज दाराद ने एसवीयू में दर्ज केसों की समीक्षा करते हुए रिशु श्री से जुड़े मामले में अब तक की कार्रवाई का ब्योरा लिया था. 11.64 करोड़ रुपये जब्त कर इस पूरे सिंडिकेट से जुड़े अफसरों की कुंडली खंगाल रही इडी एक और इसीआर दर्ज कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है