पटना. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अब अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की स्थिति में पहुंच गया है. राज्य में कुल 78969844 मतदाताओं में गुरुवार तक सात करोड़ आठ लाख 18 हजार 162 वोटर फार्म जमा हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य भर में कुल आठ लाख 25 हजार 236 गणना फॉर्म जमा कराये गये हैं. राज्य भर में अब सिर्फ 45 लाख 82 हजार 247 (5.8 प्रतिशत) मतदाताओं द्वारा वोटर फार्म जमा कराया जाना शेष हैं. आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की शाम तक राज्य में कुल 89.7 प्रतिशत गणना फॉर्म जमा कराये जा चुके हैं जिसमें 84.9 प्रतिशत गणना फॉर्म को इसीआई नेट पर अपलोड किया जा चुका है. राज्य में पुनरीक्षण कार्य शुरू होने की तिथि 24 जून 2025 तक राज्य के वोटर लिस्ट में कुल 7,89,69,844 मतदाता शामिल थे. ड्राफ्ट सूची में उम्मीद है कि राज्य में 71 लाख 38 हजार 870 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किये जाये. इनमें 35,69,435 मतदाता अपने पते पर नहीं मिले जबकि 12,55,620 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है. राज्य में 17,37,336 मतदाताओं स्थायी रूप से निवास स्थान बदलकर दूसरे स्थानों पर चले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है