नयी नीतियों में ऊर्जा बैंकिंग, सिंगल विंडो सुविधा,एसजीएसटी में छूट संवाददाता, पटना बिहार वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में ‘बिहार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत संवर्द्धन नीति 2025’ और ‘बिहार पंप स्टोरेज पॉलिसी 2025’ का लोकार्पण किया जायेगा. इस अवसर पर टाटा पावर, अडानी, अवाडा, एल एंड टी, इंटेलिस्मार्ट समेत देश की 100 से अधिक निजी और सार्वजनिक ऊर्जा कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इन कंपनियों में एनटीपीसी, पीएफसी, पीटीसी इंडिया, इइएसएल, एनएचपीसी, एसजेवीएन और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी केंद्रीय संस्थाएं भी शामिल हैं. आयोजन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह शिरकत करेंगे. ऊर्जा सचिव ने बताया कि यह आयोजन निवेशकों और नीति निर्माताओं के लिए साझा मंच बनेगा, जिससे राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है