संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट और मैट्रिक की विशेष परीक्षा संचालित की जा रही है. तीसरे दिन सोमवार को इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए प्रथम पाली में इंग्लिश विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. वहीं दूसरी पाली में विज्ञान एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए बिजनेस स्टड विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. वहीं तीसरे दिन मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए प्रथम पाली में गणित विषय और द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.15 तक आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है