संवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने में जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 1.15 करोड़ रुपये का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में आशुतोष कुमार राय ने 18 जून को केस दर्ज कराया है. आशुतोष कुमार शास्त्रीनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि जमीन को लेकर 1.15 करोड़ रुपये ले लिया गया, लेकिन न तो जमीन की रजिस्ट्री की गयी और न ही रकम वापस किया गया. इधर, शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपों के बाबत जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है