संवाददाता, पटना
संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) स्तर पर चयनित छात्रों की मशाल प्रतियोगिता पांच से आठ जुलाई के बीच आयोजित की जायेगी. इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इससे पहले इन बच्चों का चयन प्रखंड और सीआरसी स्तर पर किया गया था. शिक्षा विभाग ने कहा है कि इसमें वहीं बच्चे शामिल होंगे, जिनका नाम सीआरसी स्तर पर मशाल पोर्टल पर रजिस्टर्ड है. पांच से आठ जुलाई तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को उपलब्ध करायी गयी जर्सी पहन कर भाग लेना होगा. प्रतियोगिता किसी भी अन्य जर्सी मान्य नहीं होगी. मशाल प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकारण, खेल विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है