संवाददाता, पटना काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अब बिहार दर्शन की पहली झलक यहीं से मिलेगी. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में बिहार सरकार ने पर्यटक सूचना केंद्र की शुरुआत कर दी है. इस केंद्र का उद्घाटन सूबे के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने किया. मौके पर पर्यटन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें सहायक निदेशक केशरी कुमार, ट्रैवल एंड ट्रेड विंग के प्रबंधक सुमन कुमार, पर्यटक सूचना केंद्र अधिकारी मनीषा तिवारी और निदेशालय के आकाश कुमार शामिल थे. यह सूचना केंद्र काशी आने वाले श्रद्धालुओं को बिहार के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देगा. यहां गाइड सेवा, होटल बुकिंग, यात्रा योजना, परिवहन सुविधा जैसी जानकारी और सहायता तुरंत मिल सकेगी. डिजिटल इंटरफेस, सूचना पुस्तिकाएं और अनुभवी स्टाफ की मदद से पर्यटकों को हर जरूरी जानकारी दी जायेगी. बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार, निवेश आकर्षण और स्थानीय संस्कृति के वैश्विक ब्रांडिंग की योजना बनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है