फुलवारीशरीफ. पटना-गया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर पुनपुन नदी पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरा. हादसे में 52 वर्षीय ट्रैक्टर चालक अशोक पासवान की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर गौरीचक थाना पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से पहले डेड बॉडी और फिर ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा. काफी देर बाद ट्रैक्टर चालक के पंजीयन के जरिये उसके मालिक की पहचान हुई. ट्रैक्टर चालक की पहचान पोठही पुनपुन निवासी अशोक पासवान के रूप में होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन और गांव के लोग गौरीचक पहुंचे. पुलिस के अनुसार अशोक पासवान तेज रफ्तार से ट्रैक्टर लेकर निकले थे और संभवतः नियंत्रण खो बैठे, जिससे यह हादसा हो गया. दरअसल घटनास्थल गौरीचक थाना के बिल्कुल नजदीक है. जब हादसा हुआ तब जोरदार धड़ाम से आवाज हुई थाना के पुलिस दौड़े-दौड़े पुल की ओर पहुंचे तो देखा की ट्रैक्टर नीचे गिरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है