नौ जुलाई को होनी है हड़ताल संवाददाता, पटना केंद्र सरकार की मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र सेक्टोरल फेडरेशन,एसोसिएशनों की ओर से नौ जुलाई के होने वाली हड़ताल बिहार बंद के रूप में होगी. इसमें महागठबंधन की सभी पार्टियां शामिल होंगी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य पार्टियों के नेता भी सड़क पर प्रदर्शन करेंगे. ये बातें बुधवार को भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं. उन्होंने कहा कि हड़ताल में सभी छोटे-छोटे फेडरेशन और पार्टियां रहेंगी, जो बिहार विधान सभा चुनाव में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करायेंगी. मौके पर राज्य सचिव राम नरेश पांडे ने कहा कि हड़ताल का असर बिहार के चुनाव पर भी पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है