फतुहा. नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतुहा पटना स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को कच्चीदरगाह बाजार से आगे आलमपुर में सुबह में एक इमली का वोइश्क काय पेड़ अचानक सड़क के बीच गिर गया.हालांकि इस घटना में किसी को हताहत की सूचना नही है चुकी पेड़ शुक्रवार की सुबह चार बजे गिरा. जिस समय सड़को पर सन्नाटा पसरा था. .पेड़ गिरने के बाद से इस मार्ग पर किरीब पांच घण्टे तक आवागवन बाधित रहा जिसके बजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच यात्रियों के सुरक्षा में जुट गई.नदी थानाध्यक्ष ने तत्काल इस बात की सूचना वन विभाग को दी उसके सूचना के बाद बन विभाग के परिवहन पदादिकारी मुकेश रंजन अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुच सड़क के बीच गिरे पेड़ को काटकर सड़क के बीच से हटाया. किरीब पांच घण्टे बाद इस मार्ग यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है