दानापुर. दियारा के लाइफ लाइन पीपा पुल के उत्तरी छोर पर सोमवार की सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत यह रही कि हादसे में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर ईंट लोड कर दियारा की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीपापुल से पहुंच पथ पर चढ़ाने से पहले अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गया. आये दिन पीपा पुल पर घटना होती रहती है. बता दें कि पीपापुल के उत्तरी छोर की ओर जाने पर अधिक ऊंचा है, जिससे ईंट लदें ट्रैक्टर ट्राली पलट गया. चालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. इस घटना के बाद पुल पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. बाद में जेसीबी मशीन से टैक्टर ट्राली को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही अकिलपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को बाहर निकालने के बाद वाहनों का सुचारू रूप से परिचालन शुरू कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल निगम के अधिकारियों व संवेदक के लापरवाही के कारण पुल के उत्तरी छोर पर पहुंच पथ अधिक ऊंचाई है. जिससे लोडेड ट्रैक्टर आये दिन चढ़ने के दौरान पलट जाता है. लोगों का आरोप है कि पुल जर्जर हो गयी है और कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई उचित पहल नहीं की गयी है और न ही पुल का रखरखाव सही तरीके से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है