पटना. परिवहन विभाग पटना में जेपी गंगा पथ मरीन ड्राइव सहित अन्य सभी जिलों में ट्रैफिक पार्क बनायेगा.विभाग ने इस प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया है.जिला प्रशासन को ट्रैफिक पार्क के लिए मरीन ड्राइव के समीप जमीन चिह्नित करने को कहा गया है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में पार्क बनाने का काम शुरू हो जायेगा. विभाग का मानना है कि हर जिले में एक ट्रैफिक पार्क जरूरी है, जहां लोगों को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके.
पार्क में एक ही जगह पर मिलेगी ट्रैफिक नियमों व चिह्नों की जानकारी
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए इस ट्रैफिक पार्क का निर्माण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है