संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के मछुआ टोली के पास सोमवार को महिला ट्रैफिक दारोगा पुष्पा कुमारी से स्कूटी सवार दो युवकों ने बाल पकड़ कर मारपीट की. इससे दारोगा के गर्दन पर चोट आयी है. वहीं, बचाने आये अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भी दोनों युवकों ने मारपीट की है. इधर, ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लोगों ने घेर रखा था. लोगों ने महिला दारोगा का मोबाइल भी छीन लिया. कदमकुआं थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हटाया और दो युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. इनमें गया का जमशेद व झारखंड का कैफी शामिल हैं. इनमें से एक सिपाही का बेटा बताया गया है. वहीं, लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर पैसा वसूली करने का आरोप लगाया है.
कागज दिखाने को कहा तो करने लगे बहस
मिली जानकारी के अनुसार मछुआ टोली के पास ट्रैफिक पुलिस खड़ी थी. इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक को ट्रैफिक पुलिस ने रोका. रोकते ही उनमें से एक युवक स्कूटी से उतर कर लोगों को बुलाने चला गया. एक युवक ट्रैफिक पुलिस से बहस करने लगा. इसी दौरान जब ट्रैफिक महिला पुलिस पदाधिकारी पहुंचीं और कागज दिखाने के लिए कहा, तो बदतमीजी करने लगा. महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ हाथापाई शुरू कर बाल पकड़ कर पिटाई करने लगा. इससे उनके गर्दन पर चोट के निशान आ गये. पुलिसकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना ट्रैफिक एसपी को दी. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि महिला ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से किसी भी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है