22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 सितंबर तक कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल पर आवागमन होगा शुरू: नितिन नवीन

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि इसी साल 15 सितंबर तक गंगा नदी पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन पुल से आवागमन शुरू हो जायेगा.

संवाददाता, पटना

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि इसी साल 15 सितंबर तक गंगा नदी पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन पुल से आवागमन शुरू हो जायेगा. हालांकि इसका निर्माण पूरा करने की तय समयसीमा दिसंबर 2025 थी, लेकिन इसे तेजी से पूरा करने का निर्णय लिया गया है. इस परियोजना को लेकर मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. साथ ही हाइ पावर ड्रेजर से गाद की सफाई करने का अधिकारियों सहित ठेकेदार को निर्देश दिया. इसका मकसद सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक बिहार के संकल्प को जल्द साकार करना है. मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में बीएसआरडीसी द्वारा राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारी और परियोजना के ठेकेदार मौजूद रहे.

समीक्षा बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर बिहार का पहला सिक्सलेन एक्स्ट्राडोज केबल ब्रिज का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू करवाया है. इस ब्रिज के निर्माण होने से उत्तर और दक्षिण बिहार की संपर्कता सुविधाजनक होगी. साथ ही गंगा नदी के बीचों बीच दियारा क्षेत्र के विकास में इस पुल का अभूतपूर्व योगदान होगा. इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण की प्रगति के संबंध में अभियंताओं से जानकारी ली.

पटना से राघोपुर तक पुल निर्माण की हुई समीक्षा

बैठक के क्रम में पटना से राघोपुर के कार्यों की समीक्षा की गई एवं राघोपुर से बिदुपुर तक पुल के अंश के निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. श्री नवीन को राघोपुर से बिदुपुर अंश के निर्माण में ठेकेदार ने बताया गया है कि गंगा के उत्तरी चैनल में कम पानी होने की वजह से बार्ज के परिचालन में दिक्कतें आ रही है. इससे तीन स्पैन में सेगमेंट लॉंचिंग में कठिनाई हो रही है. इस समस्या से निपटारे के लिए उत्तरी चैनल में करीब पांच सौ मीटर चौड़ाई और करीब एक किमी लंबाई में नदी के गाद को साफ करना होगा. इस पर मंत्री श्री नवीन ने निर्देश दिया कि इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से हाई पावर ड्रेजर की सहायता से गाद की सफाई तुरंत शुरू करें. इससे पुल के बचे शेष काम को तय समय में पूरा किया जा सकेगा.

ये रहे मौजूद

बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, मुख्य महाप्रबंधक बब्लु कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह, अरूण कुमार और ब्रजसेन उपस्थित थे. इनके अतिरिक्त परियोजना से संबंधित उप महाप्रबंधक (तक) भी इस उच्च स्तरीय बैठक में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel