23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Accident: नवगछिया स्टेशन रेल हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी से आवागमन प्रभावित

Train Accident: मालगाड़ी पर यूरिया खाद लदा हुआ है. यूरिया खाद लेकर मालगाड़ी उत्तरप्रदेश के फूलपुर से आई थी. हादसा राहत ट्रेन बरौनी स्टेशन से मंगवाया जा रहा है. एआरटी ट्रेन आने के पश्चात ही दुर्घटनाग्रस्त बोगी को हटाया जा सकेगा.

Train Accident: नवगछिया. नवगछिया स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है. स्टेशन के नजदीक ही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इस हादसे के कारण कटिहार बरौनी रेलखंड पर आवागमन प्रभावित हो गया है. मालगाड़ी पर यूरिया खाद लदा हुआ है. यूरिया खाद लेकर मालगाड़ी उत्तरप्रदेश के फूलपुर से आई थी. हादसा राहत ट्रेन बरौनी स्टेशन से मंगवाया जा रहा है. एआरटी ट्रेन आने के पश्चात ही दुर्घटनाग्रस्त बोगी को हटाया जा सकेगा.

कटिहार जा रही थी मालगाड़ी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवगछिया स्टेशन के माल गोदाम के पास मालगाड़ी के 22 बोगी से यूरिया खाद उतारा गया. 25 बोगी यूरिया खाद को कटिहार में अनलोड होना था. मालगाड़ी को माल गोदाम से एक नंबर प्लेटफार्म डाउन ट्रैक पर लाना था. यहां से मालगाड़ी को कटिहार भेजा जाना था. एक नंबर प्लेटफार्म पर लाने के दौरान नवगछिया स्टेशन पर इंजन की तरफ से 26 वां बोगी व गार्ड की ओर से 17 वां बोगी पटरी से उतर गई.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

आम्रपाली समेत कई ट्रेनें रोकी गयी

इस हादसे के कारण डाउन ट्रेक पर आवागमन प्रभावित हो गई. आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा से बिहपुर स्टेशन पर रोक कर रखा गया है. आम्रपाली एक्सप्रेस का नवगछिया अमृतसर से कटिहार जाती है. इस ट्रेन का नवगछिया स्टेशन पर समय 19 बजकर 40 मीनट पर हैं. स्टेशन पर विधि व्यवस्था के लिए नवगछिया आरपीएफ इंसपेक्टर मृणाल कुमार, नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष मौजूद है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel