22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर-किऊल रेलखंड से गुजरने वाली 11 ट्रेन रद्द, 3 डाइवर्ट, 4 को री शेड्यूल, रेलवे ने क्यों लिया यह फैसला

Train News जमालपुर इंजीनियरिंग साइडिंग और सिक लाइन पर अपराह्न 13:30 बजे से संध्या 19:30 तक ब्लॉक जारी रहेगा. इसके कारण अनियमित ट्रेन परिचालन रेलयात्रियों को परेशान करेगी.

Train News जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रविवार को मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. जो सुबह 7:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक प्रभावी रहेगा. जिसके कारण जमालपुर से गुजरने वाली 11 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि तीन ट्रेन को डायवर्टेड रूट से चलाया जायेगा.

वहीं अन्य तीन ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा. साथ ही चार ट्रेनों को रीशेड्यूल्ड टाइम पर रवाना किया जायेगा, जिससे रविवार को इस रेलखंड के रेलयात्रियों को यात्रा में परेशानी हो सकती है. अधिकृत जानकारी के अनुसार, मसूदन और अभयपुर के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 23 तथा कजरा और उरैन के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 31 में काम किया जायेगा.

जबकि जमालपुर स्टेशन समीप स्थित जुबली बेल रेलवे ओवरब्रिज संख्या 215 तथा जीआरपी छोटी पुल के डिमोलिशन का कार्य संपन्न किया जायेगा. इसके अतिरिक्त अभयपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इस कारण जहां सुबह 7:30 बजे से 1:30 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.

वहीं जमालपुर इंजीनियरिंग साइडिंग और सिक लाइन पर अपराह्न 13:30 बजे से संध्या 19:30 तक ब्लॉक जारी रहेगा. इसके कारण अनियमित ट्रेन परिचालन रेलयात्रियों को परेशान करेगी. 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर नहीं आएगी और भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी मार्ग से चलेगी. जबकि 22311 अप गोड्डा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस भी र भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर और बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते यात्रा पूरी करेगी.

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

73421जमालपुर-किऊल पैसेंजर
73422किऊल-जमालपुर पैसेंजर
63423जमालपुर-किऊल पैसेंजर
63424किऊल-जमालपुर पैसेंजर
53479जमालपुर-किऊल पैसेंजर
53480किऊल-जमालपुर पैसेंजर
73452जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर
73451 तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर
73462जमालपुर-मानसी पैसेंजर
73461मानसी-जमालपुर पैसेंजर
73430जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर

इन ट्रेनों को किया गया है रीशेड्यूल

12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से भागलपुर से 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.

53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से रवाना होगी.

73454 डाउन जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर जमालपुर से 30 मिनट देरी से रवाना होगी.

13241 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस बांका से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रवाना होगी.

इन ट्रेनों को किया गया है डाइवर्ट

1 मार्च को यात्रा आरंभ करने वाली 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर नहीं आएगी और भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी मार्ग से चलेगी.

2 मार्च को यात्रा आरंभ करने वाली 22311 अप गोड्डा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस भी जमालपुर नहीं आएगी और भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर और बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते यात्रा पूरी करेगी.

ये सभी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होके चलेंगी

13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर तक नहीं आएगी और भागलपुर से ही मालदा टाउन के लिए रवाना होगी.

13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस भी जमालपुर नहीं आएगी और किऊल स्टेशन से पटना के लिए रवाना होगी.

63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर सुल्तानगंज तक ही चलेगी और जमालपुर नहीं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel