संवाददाता,पटना
बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान(बीआइसीए) हाजीपुर में रविवार को पॉक्सो एक्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में राज्य के न्यायालयों के विशेष लोक अभियोजकों को नये आपराधिक कानून,पॉक्सो एक्ट, इ-साक्ष्य और इ-अभियोजन के बारे में जानकारी दी गयी.मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बीआइसीए,हाजीपुर के सामान्य परिषद के प्रशिक्षण कैलेंडर में इस कोर्स को शामिल किया गया है.इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विशेष लोक अभियोजकों को नये आपराधिक कानून और पॉक्सो एक्ट की जानकारी देना है, जिससे वे अपने काम को और प्रभावी ढंग से कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है