संवाददाता, पटना राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी बाद निरीक्षण होगा. स्कूलों में किस प्रकार पढ़ाई हो रही है, इसकी रिपोर्ट भी तैयार की जायेगी. स्कूल खुलने के बाद राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) के व्याख्याता स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान प्राप्त फीडबैक पर रिपोर्ट तैयारी होगी. स्कूलों में पढ़ाई का क्या माहौल होगा, इस पर भी रिपोर्ट तैयार होगी. एससीइआरटी की ओर से शिक्षकाें को बारी-बारी से राज्य के डायट केंद्रों पर छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया था. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके की जानकारी दी गयी थी. टीएलएम और एफएलएन किट से बच्चों को कैसे पढ़ाना है, इसकी भी जानकारी शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान दी गयी थी. व्याख्याता स्कूलों का भ्रमण के दौरान किये गये अवलोकन की रिपोर्ट शिक्षा विभाग और एससीइआरटी को सौंपेंगे. चेतना सत्र के दौरान होने वाली गतिविधियां, शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जा रहे विषय, निर्धारित समय-सारणी का पालन, सभी स्तर के विद्यालयों के भवनों की जांच, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, प्रयोगशाला, पुस्तकालय की स्थिति, खेल, किट, एफएलएन और टीएलएम किट का प्रयोग, बच्चों को दिये गये नोट बुक की जानकारी, बच्चों का यूनिफॉर्म, वार्षिक कैलेंडर का पाठ्यक्रम, नित्य बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की जांच, शिक्षकों द्वारा पढ़ाने के तरीके, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय में कितने पर बच्चों पर कितने शिक्षक कार्यरत हैं आदि पर रिपोर्ट तैयार करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है