संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इससे पहले शिक्षकों को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना (सीआइएमपी) प्रशिक्षण दिया जायेगा. पटना जिले के शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण 30 जून, तीन और सात जुलाई को आयोजित किया जायेगा. प्रशिक्षण में पटना जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल के 400 से अधिक शिक्षक शामिल होंगे. शिक्षक यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं व 9वीं के बच्चों को प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षित करेंगे. स्कूल स्तर पर यह प्रशिक्षण प्रत्येक सप्ताह की शनिवार को ‘ सुरक्षित शनिवार ’ के नाम से आयोजित किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि सीआइएमपी में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में नामित शिक्षकों को शामिल होना अनिवार्य है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के एक-एक शिक्षकों को शामिल किया गया है.विभिन्न आपदाओं की दी जायेगी जानकारी
इस कार्यक्रम के अंतर्गत भूकंप, अगलगी, बाढ़ जैसी आपदाओं के अलावा अचानक आयी अन्य तरह की आपात स्थिति में स्वयं और अपने साथ के लोगों का तुरंत कैसे बचाव करें. इससे संबंधित मूलभूत बातों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी, ताकि आपदा के दौरान हताहत के साथ ही जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है