पटना. राज्य में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस बल को साइबर अपराध रोकने की विशेषज्ञता का प्रशिक्षण दिए जाने का सिलसिला जारी है. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बैचवार प्रशिक्षण योजना तैयार की है, ताकि थानों से लेकर जांच एजेंसियों तक डिजिटल धोखाधड़ी, सोशल मीडिया अपराध, बैंक फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों से निबटने में दक्षता लायी जा सके. सूत्रों के मुताबिक, पहले भी राज्य स्तर पर साइबर अपराध की रोकथाम के लिए विशेष प्रशिक्षण हुआ था. बदलती तकनीकों और अपराध के नये तरीकों को देखते हुए अब उन्नत मॉड्यूल पर फोकस किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है