संवाददाता, पटना : नेऊरा-दनियावां-बरबीघा रेललाइन का निर्माण कार्य जुलाई तक पूरा हो जायेगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. वहीं, किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण व इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की गति मिलेगी. साथ ही अमृत भारत के तहत नवादा स्टेशन विश्वस्तरीय लुक में भी दिखेगा. यह जानकारी नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि किऊल-गया रेलखंड पर जहां पहले 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलती थीं, वे अब 100 से 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी. इसका फायदा यह होगा कि ट्रेन किऊल से पहले की तरह समय से खुलेंगी, लेकिन गया पहुंचते-पहुंचते यह आधा घंटा से डेढ़ घंटा तक जल्दी पहुंचेगी.
नवादा-गया के बीच 10 रेल ओवरब्रिज बनेंगे
सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि कि नवादा-गया के बीच के 10 रेल ओवरब्रिज के निर्माण की अनुमति दे दी गयी है. बुधवार को इसकी डीपीआर बनाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. इससे न केवल रेलयात्रियों, बल्कि सड़क मार्ग से चलने वालों को भी काफी फायदा होगा. अब किऊल-गया रेेलखंड ग्रैंड कार्ड का विकल्प नहीं, बल्कि एक अलग से मुख्य रेलखंड माना जायेगा. किऊल से गया होते हुए दिल्ली व दिल्ली से हावड़ा के लिए ट्रेनें चलने लगेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दानापुर के डीआरएम, एडीआरएम आधार राज और सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ समेत अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.हावड़ा-गया एक्स व 11 पैसेंजर ट्रेनों का बदला समय
किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली 13023/24 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस और 11 पैसेंजर ट्रेनों के समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है