26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसफार्मर जला, बिजली-पानी के लिए सड़क जाम

patna news: दुल्हिनबाजार. प्रखण्ड क्षेत्र के इचीपुर गांव के ग्रामीणों ने पिछले कई दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति बाधित देख सोमवार को पालीगंज-मसौढ़ी मुख्य सड़क को आगजनी कर बाधित कर दिया.

दुल्हिनबाजार. प्रखण्ड क्षेत्र के इचीपुर गांव के ग्रामीणों ने पिछले कई दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति बाधित देख सोमवार को पालीगंज-मसौढ़ी मुख्य सड़क को आगजनी कर बाधित कर दिया. एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी ओर पर्याप्त मात्रा में वर्षा नहीं हो रही है. ऐस में पेयजल का संकट भी गहरा गया है. इसी बीच दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के इचीपुर गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर पिछले कई दिनों से जल पड़ा है. जिसे दो दिनों पूर्व बदला जा चुका है. लेकिन पुनः ट्रांसफॉर्मर जल गया. जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गयी है. यह देख ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के समीप पालीगंज-मसौढ़ी मुख्य सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि पर्याप्त मात्रा में वर्षा नहीं होने से भूमिगत जलस्तर नीचे चला गया है. बहुत से हैंड पम्प पानी देना बंद कर दिया है. बिजली के अभाव में नल जल बंद है. जिससे पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है. खेती किसानी का समय आ चुका है, लेकिन खेतों में पानी नहीं है. सरकार कृषि कार्यों के लिए अलग से किसानों को बिजली उपलब्ध करने का वादा करती पर अभी तक व्यवस्था नहीं की गयी. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाया व सड़क से जाम हटवाया. इस सम्बंध में बिजली विभाग के दुल्हिनबाजार कनीय अभियंता बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गया था. जिसे दो दिनों पूर्व बदला गया था लेकिन पुनः जल गया.दो घंटे के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा साथ ही शीघ्र ही किसानों के लिए कृषि ट्रांसफॉर्मर भी लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel