संवाददाता, पटना राजधानी के इनकम टैक्स गोलंबर के पास बीपीएससी टीआरइ-3 के अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ होने के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी होने लगी. अपनी मांग को लेकर अभ्यर्थी इनकम टैक्स होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे. पुलिस ने आवास की ओर बढ़ता देख सभी अभ्यर्थियों को राेकने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मजिस्ट्रेट से नोक-झोंक होने लगी, जिस वजह से प्रदर्शन कर रहे संजय, संदीप, करण, राजीव, सन्नी कुमार समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान छह नामजद व 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है