25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पतालों में इमरजेंसी मरीजों का तुरंत शुरू हो इलाज : एसीएस

पीएमसीएच और एसकेएमसीएच में हाल ही में दुष्कर्म पीड़िता के इलाज में कथित लापरवाही को लेकर उठे सवालों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों को सख्त निर्देश दिया है.

संवाददाता, पटना

पीएमसीएच और एसकेएमसीएच में हाल ही में दुष्कर्म पीड़िता के इलाज में कथित लापरवाही को लेकर उठे सवालों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों को सख्त निर्देश दिया है. विभाग ने माना है कि कई बार गंभीर मरीजों के समय पर इलाज में लापरवाही से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसे हर हाल में टालना होगा. इसको लेकर राज्य के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी मरीजों के तत्काल इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और जिला अस्पतालों के अधीक्षकों के साथ बैठक कर इस आशय का स्पष्ट निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रत्येक अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के लिए कोर टीम गठित की जाये, जो तीनों शिफ्ट में 24 घंटे सक्रिय रहे. यह टीम गंभीर मरीजों के इलाज में त्वरित निर्णय लेगी और इलाज की शुरुआत बिना देरी करेगी. अस्पतालों को यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बेड नहीं है कहकर इमरजेंसी मरीजों को इलाज से इनकार नहीं किया जा सकता. खासकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि गंभीर मरीजों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel