संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन के पास बन रहे सब-वे में ट्रैवलेटर व एस्केलेटर लगने के बाद उसका ट्रायल किया जा रहा है. 15 दिनों तक ट्रायल होने के बाद उसकी फिनिशिंग पूरा होगी. सब-वे में जाने के बाद ट्रैवलेटर पर खड़े होकर यात्री पटना जंक्शन की ओर जायेंगे और फिर एस्केलेटर से बाहर निकल जायेंगे. इस माह के अंत तक सब-वे के बचे काम पूरे कर लिये जायेंगे. सूत्र ने बताया कि मई में इसका उद्घाटन होने की संभावना है. साथ ही मल्टी मॉडल हब भी शुभारंभ होगा. तभी सब-वे का फायदा लोगों को मिलेगा.
तीन जगहों पर प्रवेश व निकास की व्यवस्था
सब-वे में प्रवेश व निकास के लिए तीन जगहों पर व्यवस्था है. मल्टी मॉडल हब, मल्टी लेवल पार्किंग के समीप व पटना जंक्शन के निकट हनुमान मंदिर के बगल में लोग निकल सकते हैं. सब-वे में आठ ट्रैवेलेटर व चार एस्केलेटर लगाये गये हैं. महावीर मंदिर निकास के पास व मल्टी लेवल पार्किंग के पास दो लिफ्ट लगाये जा रहे हैं. सब-वे का उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा पटना जंक्शन व बुद्ध स्मृति पार्क से मल्टी मॉडल हब तक पहुंच कर सिटी बस से पटना शहर के विभिन्न जगहों के लिए उपयोग किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है