26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेऊर में सड़क व नाले की बदहाली बनी आफत

patna news: फुलवारीशरीफ . नगर निगम क्षेत्र के बेऊर इलाके स्थित गंगा विहार कॉलोनी के लोग इन दिनों बेहद कठिन हालात में जीने को मजबूर हैं.

फुलवारीशरीफ . नगर निगम क्षेत्र के बेऊर इलाके स्थित गंगा विहार कॉलोनी के लोग इन दिनों बेहद कठिन हालात में जीने को मजबूर हैं. इलाके की मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर है और नाले का निर्माण अधूरा पड़ा है. बरसात शुरू होते ही यहां की सड़कें कीचड़ और पानी से लबालब भर जाती हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. बेऊर जेल इलाके से बरहमपुर रोड, बेऊर अखाड़ा, ब्रह्मपुर बाजार बेतौड़ा आने जाने वाले व इससे होकर हरनी चक बालमीचक रोड से होकर आने-जाने वाले लोगों को हर दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गंगा विहार कॉलोनी में बसे लोग बताते हैं कि इस इलाके में एक नहीं, कई स्कूल हैं और बड़ी-बड़ी रिहायशी इमारतें हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. पुलिस ऑफिसर एवं प्रशासनिक ऑफिसर व नेताओं का घर है लेकिन किसी की पैरवी गुहार कहीं काम नहीं आ रही है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. बाइक और छोटे वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है. बच्चों को स्कूल पहुंचाना कठिन हो गया है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि पुराने बसे घरों में अक्सर नाले का पानी घुस जाता है. लोगों ने बताया कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों से लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद, विधायक और सांसद तक को आवेदन देकर गुहार लगायी गयी, लेकिन किसी ने स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. लोगों का कहना है कि उन्हें लगता नहीं है कि पटना शहर में लोग बसे हुए हैं. कभी वार्ड पार्षद बबलू आमने-सामने नजर आते हैं तो टेंडर का हवाला देकर निकल जाते हैं, कि टेंडर फंसा हुआ है. इस चुनाव के पहले भी वहीं वार्ड पार्षद थे लेकिन काम नहीं हुआ. कहा के चुनाव बाद हो जायेगा. चुनाव हुए कई महीना बीत गया लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद बबलू हरनी चक इलाके में रहते हैं उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel