बिहटा. आइआइटी अमहारा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में सोमवार सुबह एक ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान 49 वर्षीय अर्जुन यादव पहाड़पुर निवासी के रूप में हुई. अमहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया. अर्जुन यादव पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन और पारिवारिक विवाद से परेशान चल रहे थे. सोमवार की सुबह उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी, जिसके बाद गांव में आत्महत्या और हत्या दोनों तरह की चर्चाएं हैं. थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किये हैं.
गंगा नदी में स्नान करने के दौरान किशोर डूबा, मौत
मनेर. गोरैया स्थान नागा टोला स्थित गंगा घाट के उस पार गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मौत की घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि नागाटोला- गोरैया स्थान गांव निवासी रमेश राय का 15 वर्षीय पुत्र मृतक सुधांशु कुमार नागा टोला गंगा घाट के उस पार परिजन के साथ गया था. इसी बीच वो गंगा नदी में नहाने के लिए दोस्तों के साथ चला गया. नहाने के दौरान ही डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गंगा नदी में खोजबीन की गयी. जहां खोजबीन के दौरान मृतक किशोर का नदी से शव बरामद किया गया. पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है