बिहटा. 16 मई को थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी शादी विवाह में काम करने वाले राकेश कुमार के हत्या मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. राकेश को गांव के ही चार लड़कों ने आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के बड़े भाई मुकेश कुमार ने गांव के ही कुणाल सिंह, भोला, प्रियांशु और पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. सोमवार को पुलिस ने चारों फरार आरोपियों में से दो कुणाल सिंह और प्रियांशु सिंह को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना में उपयोग हथियार की बरामदगी में पुलिस जुटी हुई है. साथ ही दो आरोपी भोला और पवन की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापेमारी कर रही है. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार कुमार पाण्डेय ने बताया कि कुणाल कुमार को पुलिस ने पटना के अथमलगोला से गिरफ्तार किया है जबकि प्रियांशु सिंह को उसके गांव बिहटा के बिशनपुरा के बगीचा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में बताया की घटना आपसी रंजिश को लेकर हुई थी जहां पहले विवाद राकेश कुमार और पवन के बीच में हुई उसके बाद कुणाल ,भोला और प्रियांशु भी घटना के दिन पहुंचा था और इसी विवाद को लेकर भोला ने राकेश कुमार के ऊपर दो गोली चला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है