23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांवों में ढाई हजार से अधिक पुल बने

राज्य में सड़क कनेक्टिविटी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की मकसद से 2551 पुलों का निर्माण हो चुका है.

संवाददाता, पटना राज्य में सड़क कनेक्टिविटी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की मकसद से 2551 पुलों का निर्माण हो चुका है. साथ ही 931 पुलों का निर्माण तेजी से जारी है. विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण कार्य विभाग को अब तक कुल 4,415 पुलों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है. इनमें से 3,482 पुलों के लिए अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत 703 पुल स्वीकृत हैं, जिनमें 52 पुलों का एग्रीमेंट हो चुका है और उनपर निर्माण कार्य जारी है. सूत्रों के अनुसार सबसे ज्यादा पुलों की स्वीकृति प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मिली है. इस योजना में 2017 पुल स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें से 1954 पुलों के लिए अनुबंध हो चुका है. वहीं, 1512 पुलों का निर्माण हो चुका है, जबकि 442 पुल निर्माणाधीन हैं. पुलों के निर्माण से आसान हुआ आवागमन : अशोक इस संबंध में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पुल सिर्फ ईंट और पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि यह ग्रामीण जनता को विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और सम्मान से जोड़ने का माध्यम है. हर वह पुल जो बनकर तैयार होता है, वह गांव के बच्चों के लिए स्कूल, किसानों के लिए मंडी और आम लोगों के लिए अस्पताल की दूरी कम करता है. हमने पुल निर्माण को प्राथमिकता दी है क्योंकि यह ग्रामीण बुनियादी ढांचे की रीढ़ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel