26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतुहा में वाहन चेकिंग के दौरान दो हथियारबंद बदमाश हुए गिरफ्तार

patna news: फतुहा .पुलिस को सोमवार देर रात गोविंदपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया.

फतुहा .पुलिस को सोमवार देर रात गोविंदपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया. प्रेसवार्ता में फतुहा एसडीपीओ 1 अवधेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फतुहा के गोविंदपुर सड़क मार्ग पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक तेजी से निकलने के फिराक में थे. पुलिस ने दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बिना पेपर की बाइक और एक की-पैड मोबाइल बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान मोहम्मद अली निवासी मकसूदपुर पठान टोली और छोटू कुमार निवासी समसपुर जफराबाद थाना फतुहा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अली और छोटू कुमार दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. मोहम्मद अली का नाम मारपीट के एक मामले में दर्ज हैं, जबकि छोटू अन्य मामलों में नामजद है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी रात में ये हथियार लेकर क्या किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel