पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने बर्तन दुकान में कांसा पीतल के बर्तन की हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से पुलिस ने चोरी गया बर्तन बरामद किया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुलजारबाग हाट स्थित बिजली ऑफिस के पास संजय कुमार की दुकान से पीतल की कठौती व थाल, कांसा की ग्लास, कटोरा, थाली लोटा एवं प्लेट समेत अन्य बर्तन चोरी 11 जून को हुई थी. जिसकी प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए सादिकपुर मीना बाजार स्लम निवासी पप्पू राम उर्फ पप्पू डोम को गिरफ्तार किया. पप्पू की निशानदेही पर पुलिस टीम ने गुड़ की मंडी निवासी कृष्णा प्रसाद को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कृष्णा के पास से चोरी का बर्तन बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बर्तन में 18 पीस कांसा की थाली, पीतल का प्लेट 64 पीस, कांसा का लोटा 17 पीस, पीतल का बरगुना नौ पीस, पीतल का छोटा बड़ा कठौती छह पीस और पीतल का कटोरा 18 पीस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है. पकड़े गये बदमाशों का अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है.
चोरी हुआ ऑटो शाहपुर से बरामद, चोर गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ. संपतचक तालाब के पास से एक माह पूर्व चोरी हुआ ऑटो पुलिस ने शाहपुर इलाके से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले उदय कुमार का ऑटो बीते महीने चोरी हो गया था. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि ऑटो चोरी की जांच के लिए टीम गठित की थी जो लगातार विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी किया गया ऑटो शाहपुर इलाके में देखा गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से ऑटो को बरामद कर लिया. साथ ही चोरी की घटना में शामिल आरोपी राहुल राज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है