मसौढ़ी. पुनपुन में युवकों द्वारा रायफल चमकाने व फायरिंग करने के वायरल वीडियो मामले में पुनपुन पुलिस ने दो आरोपित पुनपुन के अलावलपुर निवासी राजू यादव उर्फ कारू यादव व थाना के मनोरा निवासी कृति किरण यादव उर्फ संजीव यादव को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी मनोरा निवासी राहुल कुमार जिसे पुलिस छोड़ दी उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वायरल वीडियो में दिख रही रायफल भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. बताया जाता है कि रायफल राहुल के पास है.
मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में आने के बाद निकला :
वायरल वीडियो के मामले को हल्के में ले रही पुनपुन पुलिस सोमवार को गंभीर हुई. जबकि मुख्य आरोपी राहुल को पुनपुन पुलिस बीते शनिवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया था. इधर मसौढ़ी पुलिस अपने थाना क्षेत्र में हुए एक चर्चित हत्याकांड में राहुल से पूछताछ करना चाह रही थी. इधर पुनपुन थानाध्यक्ष शनिवार की देर शाम राहुल को मसौढ़ी पुलिस को सौंप दिया. उस वक्त तक वीडियो वायरल मामला सामने नहीं आया था. नतीजतन मसौढ़ी पुलिस पूछताछ करने के बाद रविवार की सुबह उसे पीआर पर छोड दिया.फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार
मोकामा. करीब एक वर्ष पूर्व मरांची थाना क्षेत्र के राजेश नगर में एनएच 80 पर किये गये सड़क जाम के मामले में पुलिस ने सोमवार को फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया. अभियुक्त सुरेन्द्र साह, पुरुषोत्तम महतो, उचित महतो, गौरव कुमार, रवि रंजन कुमार, रवि महतो और श्रीराम कुमार सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश नगर के निवासी हैं. बता दें कि करीब एक वर्ष पूर्व राजेश नगर में बाइक सवार युवकों द्वारा फायरिंग की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 जाम कर काफी हंगामा किया था. पुलिस ने सड़क जाम कर हंगामा करने के आरोप में बीस नामजद और एक सौ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है