22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : बोरिंग कैनाल रोड में फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, कार जब्त

बोरिंग कैनाल रोड में 24 मई को फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अब भी तीन आरोपित फरार हैं.

संवाददाता, पटना : बोरिंग कैनाल रोड में 24 मई को आठ राउंड फायरिंग के मामले में पुलिस टीम ने दो आरोपितों को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपितों में आशीष कुमार और समीर कुमार शामिल हैं. आशीष को बाकरगंज से और समीर को महेंद्रू से पकड़ा गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल गयी इओन कार जब्त कर ली गयी है. पुलिस को फायरिंग मामले में कंकड़बाग के शिबू, सब्जीबाग शानू व महेंद्रू के राेहित उर्फ अल्टर की तलाश है. इन तीनों के खिलाफ में पुलिस ने गिरफ्तारी का वारंट ले लिया है. फायरिंग की घटना को अंजाम देने में सात बदमाश शामिल थे. बताया जाता है कि 24 मई की शाम काे बोरिंग कैनाल रोड में बिना नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो ने बोलेनाे कार में टक्कर मार दी थी. इसके बाद बोलेनो सवार के पक्ष में स्थानीय लोग आ गये थे और रोहित उर्फ अल्टर को अपने साथियों के साथ लौटना पड़ा था. इसी दौरान रोहित ने ही समीर और आशीष को बोरिंग कैनाल रोड बुलाया था. ये दोनों अपनी कार से पहुंचे. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वहां से निकल गये. इसी दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद भी पहुंच गये थे.

बोरिंग रोड चौराहा पर फायरिंग का वीडियाे वायरल हाेने के बाद केस दर्ज

बाेरिंग राेड चाैराहा स्थित मंदिर के पास फायरिंग का वीडियाे वायरल हाेने के मामले में एसएसपी के आदेश के बाद बुद्धा काॅलाेनी थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियाे में बुलेट पर सवार दाे युवक हैं. पीछे बैठा युवक चलती बाइक से दाे राउंड फायरिंग करता दिख रहा है.

पुराने ब्वॉयफ्रेंड ने नये प्रेमी पर तानी पिस्तौल, वीडियो वायरल

जेपी सेतु पर गर्लफ्रेंड को लेकर नये व पुराने ब्वॉयफ्रेंड के विवाद में पिस्तौल तान देने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. जानकारी के अनुसार पुराने ब्वॉयफ्रेंड ने नये ब्वॉयफ्रेंड पर पिस्तौल तान दी. वायरल वीडियाे करीब 20 दिन पहले का बताया जाता है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है. वायरल हाेने के बाद पुलिस पहचान करने में जुटी है. वीडियाे में गर्लफ्रेंड के अलावा पूर्व व नये ब्वॉयफ्रेंड दिख रहे हैं. दाेनाें बाइक काे सड़क पर लगाते हैं. इसके बाद एक्स ब्वाॅयफ्रेंड कहता है कि यह मेरी गर्लफ्रेंड है. इसके बाद दाेनाें के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हाेने लगती है. इतने में ही गर्लफ्रेंड के पुराने ब्वॉयफ्रेंड ने नये ब्वॉयफ्रेंड पर पिस्तौल तान दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel