24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ निलंबित

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो बीएलओ को निलंबित कर दिया है. इन दोनों बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी.

संवाददाता, पटना : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने, उदासीनता व उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में दो बीएलओ को निलंबित कर दिया है. दोनों बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. बालक मध्य विद्यालय पुनाईचक में नगर शिक्षक हर्ष प्रकाश सुमन व न्यू सिन्हा मध्य विद्यालय पुरन्दरपुर गोलघर में कार्यरत नगर शिक्षक योगेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है. डीएम ने संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को इनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने व संबंधित नियंत्री पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

दानापुर एसडीओ ने 62 बीएलओ से शो-कॉज किया

पुनरीक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने, कम गणना प्रपत्र की प्रविष्टि करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में डीएम के आदेश पर दानापुर एसडीओ ने 62 बीएलओ व दो डाटा इंट्री ऑपरेटर से शो-कॉज किया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत विधिसम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.वहीं डीएम के आदेश पर दो बीएलओ सुपरवाइजर पर प्राथमिकी दर्ज होगी.इसमें विनोद कुमार विकास, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, नगर परिषद दानापुर निजामत व मो जफर इकबाल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, दानापुर शामिल हैं.

जमाल मुस्तफा नोडल पदाधिकारी बनाये गये

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमाल मुस्तफा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वे पटना जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में किये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे. पटना शहरी क्षेत्र के दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार व फुलवारी विधान सभा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा मतदाता से फॉर्म कलेक्ट कर अपलोड की मॉनीटरिंग करेंगे.

बीएलओ ने गणना फॉर्म वितरित किया

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिले में सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस मनाया गया. इसमें बीएलओ द्वारा बूथों पर गणना फॉर्म वितरित किया गया. वोटरों को गणना फॉर्म भरने के साथ फॉर्म के साथ लगाये जानेवाले दस्तावेज के बारे में जानकारी दी गयी. बीएलओ सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक रह कर गणना फॉर्म वितरण किया. साथ ही वोटरों से भरे हुए गणना फॉर्म भी लिया.जिले में 14 विधान सभा क्षेत्रों में 4906 बूथों पर बीएलओ गणना फॉर्म वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel