24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालसलामी में दो अज्ञात युवकों का शव मिला गंगा घाट पर

patna news: पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने दो जगहों से गंगा किनारे से दो अज्ञात युवक का शव बरामद किया है.

पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने दो जगहों से गंगा किनारे से दो अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. शव की पहचान कराने की चेष्टा भी ग्रामीणों की ओर से की गयी. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि सबसे पहले सुबह में मालसलामी थाना के रिकाबगंज गंगा घाट से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. उसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है. मृतक के शरीर पर काले रंग का ट्राउजर और कमर के पास काले का रंग का धागा बंधा हुआ है. शरीर पर किसी प्रकार का चोट या जख्म के निशान नहीं हैं. उसके पैंट में भी कुछ नहीं मिला. उसकी मृत्यु कैसे हुई. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीक होता है कि युवक की मौत बीमारी की वजह से हुई होगी. पुलिस अभी इस शव की गुत्थी सुलझा भी नहीं पायी थी कि नागरिकों ने सूचना दी कि एक और शव मिला है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बुंदल टोली गंगा पथ पाया संख्या-247 के पास से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक का शरीर पूरा अकड़ा हुआ है. शरीर पर ब्लू रंग का फुल शर्ट और उजला फुल पैंट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel