आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर हुई घटना प्रतिनिधि, पटना सिटी गंगा तट पर पहुंचे पांच युवक जब गंगा स्नान के लिए पानी में उतरे, तो दो युवक डूब गये, जबकि तीन बच गये. दोनों के डूबने की घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर हुई है. सूचना पर आलमगंज थाना पुलिस ने गोताखोर व एसडीआरएफ की मदद से डूबे दोनों युवक के शवों की गंगा में खोज करायी. काफी मशक्कत के बाद डूबे युवकों के शव एसडीआरएफ ने बरामद करने में सफलता पायी. आलमगंज थाना थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि छोटी पहाड़ी निवासी सत्येंद्र कुमार के 18 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार और बैजू साह के पुत्र 18 वर्षीय कर्ण कुमार की गंगा में डूबने से मौत हो गयी है. पांच दोस्त गये थे स्नान करने, पानी की तेज धार में फंस गये दो दोस्त घटना के संबंध में तट पर मौजूद लोगों व परिजन व मुहल्ला के लोगों ने बताया कि साहिल कुमार और कर्ण कुमार तीन और दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए भद्र घाट गया था. गंगा स्नान के क्रम में पानी में उतरे पांचों दोस्तों में साहिल और कर्ण स्नान करते हुए आगे बढ़ गये. इसी क्रम में वे पानी की तेज धार में फंस बहने लगे. हालांकि दोनों को डूबते देख साथ रहे तीनों दोस्तों ने मदद की गुहार लगाते हुए बचाने की चेष्टा की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. लोगों ने दोनों के डूबने की सूचना आलमगंज थाना पुलिस और परिवार वालों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, इसके बाद एसडीआरएफ की मदद से गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाय गया. एसडीआरफ के इंचार्ज दारोगा दुर्गेश प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम डूबे युवकों की तलाश में खोजबीन की. इंचार्ज ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दोनों डूबे युवकों के शव गहरे पानी से बरामद की गयी. दोनों के डूबने की सूचना मिलते ही घर से लेकर गंगा घाट तक कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है