25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी मैदान में छात्रों के दो गुटों में मारपीट

patna news: मसौढ़ी. शहर स्थित गांधी मैदान में सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी.

मसौढ़ी. शहर स्थित गांधी मैदान में सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 9 बजे के आसपास कोचिंग से निकल रहे छात्रों के दो गुटों में किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गयी, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गयी. दोनों ओर से छात्र एक-दूसरे को बेल्ट से पीटने लगे. मारपीट में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और हंगामा कर रहे छात्रों को वहां से खदेड़ दिया. बताया जाता है कि गांधी मैदान के आसपास नदवां और अन्य इलाकों से आने वाले कई छात्र कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करते हैं और आये दिन गांधी मैदान में छात्रों की भीड़ रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं यहां आम बात हो गयी है.

बिहटा में युवक को पीट मोबाइल व नकदी लूटी

बिहटा. थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. श्रीरामपुर निवासी मनोहर कुमार ने बिहटा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि 5 जून को करीब 11:10 बजे वे अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए हलखोरियाचक जा रहा था. इसी दौरान नौलखा मंदिर के पास चार से पांच अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. अपराधियों ने मारपीट कर उन्हें बेहोश कर दिया और उनके पास से 10 हजार रुपये नकद, एक चेन और मोबाइल फोन लूट लिया. होश में आने के बाद पीड़ित ने बताया कि उन्होंने करीब 100 मीटर दूर एक मंदिर के पास एक व्यक्ति से मदद ली. बिहटा थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel