बख्तियारपुर. दानापुर रेल मंडल के चम्पापुर हाल्ट के पास ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्पापुर निवासी सोनी देवी, पति अशोक यादव अपनी ननद काजल देवी, पिता रूदल राय के साथ मंगलवार की सुबह ट्रेन से पटना डॉक्टर के पास इलाज के लिए गयी थी. पटना से दोनों महिलाएं पटना-किउल पैसेंजर ट्रेन से चम्पापुर हाल्ट पर उतरी. दोनों महिलाएं गांव जाने के लिए रेल लाइन को पार करने के लिए डाउन रेल ट्रैक पर उतरी. इसी बीच राज्यरानी सुपरफास्ट डाउन ट्रेन दोनों महिलाओं को रौंदते हुए निकल गयी. नतीजन सोनी देवी (24वर्ष) व उसकी सगी ननद काजल देवी (27वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी. सूचना मिलने के बाद बख्तियारपुर रेल सुरक्षा बल व जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है. एक ही गांव की दो-दो महिलाओं की मौत से चम्पापुर सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया.
पइन में डूबने से बच्चे की मौत
बाढ़. सकसोहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में शौच के दौरान कारू कुमार 8 वर्ष फिसल कर पानी भरे पइन में गिर गया बच्चे की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है